जीने का लुत्फ़ कुछ तो उठाओ नशे में आओ
हँसते हैं कैसे ग़म में दिखाओ नशे में आओ
नश्शा पिला के ख़ूब मिरा हाल-ए-दिल सुना
कुछ तुम भी दिल की बात बताओ नशे में आओ
तुम होश में जब आए तो आफ़त ही बन के आए
अब मेरे पास जब भी तुम आओ नशे में आओ
दिल का ग़ुबार रखना है तौहीन-ए-मै-कशी
बस ख़त्म उठ के हाथ मिलाओ नश में आओ
ये ज़िंदगी की रात है तारीक किस क़दर
दोनों सिरों पे शम्अ जलाओ नशे में आओ
‘वामिक़’ ये दिल की प्यास भला यूँ बूझेगी क्या
अब आग ही से आग बुझाओ नशे में आओ